(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी द्वारा 15 अधिकृत उम्मीदवारों की सूची में अनूपपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने प्रत्याशी घोषित कर दिया लेकिन रमेश कुमार सिंह के प्रशासनिक पद से सेवानिवृत्ति के बाद कयासों का दौर जारी रहा।लेकिन मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमलनाथ से मिलने के बाद स्थिति कुछ साफ हुई।लेकिन पुनः संशय की स्थिति निर्मित हो गई।पता चला है कि ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी कुछ विधानसभा उपचुनाव में सीट बदलने के मूड में है जिसमें अनूपपुर विधानसभा का नाम भी जोरों पर आ रहा है।मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का 7 अक्टूबर 2020 को अनूपपुर आगमन हो रहा है निश्चित ही उनके आगमन के बाद अनूपपुर विधानसभा उपचुनाव से कांग्रेस का अधिकृत प्रत्याशी पूर्व में घोषित प्रत्याशी ही रहेगा या फिर राज्य प्रशासनिक सेवा से स्वेच्छा सेवानिवृत्ति देकर कांग्रेश के लिए टिकट मांग रहे रमेश कुमार सिंह प्रत्याशी होंगे यह फैसला फाइनली तौर पर 7 अक्टूबर को स्पष्ट हो जाएगा। पूर्व में चर्चा थी कि रमेश कुमार सिंह को कांग्रेस टिकट नहीं दी तो वह निर्दलीय मैदान में उतरेंगे।लेकिन देखा जा रहा है कि रमेश कुमार सिंह पूरी तेजी के साथ गांव गांव में जनसंपर्क कर कांग्रेश के लिए वोट मांग रहे हैं।हर गांव में उनका व्यापक स्वागत हो रहा है और वह गांव में रुक कर लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं उनका समाधान भी जितना संभव है फोन से संबंधित अधिकारी से संपर्क कर करवाने की कोशिश कर रहे हैं और साथ ही ग्रामीण जनों को आश्वस्त कर रहे हैं कि उनकी समस्या का समाधान वह किसी भी माध्यम से करा कर रहेंगे।जिससे ग्रामीणों की नजर में इस समय रमेश कुमार सिंह नंबर वन बने हुए हैं। वही लोग आज भी उम्मीद लगाए बैठे हैं कि अगर कांग्रेश रमेश कुमार सिंह पर विचार करती है तो निश्चित ही अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र को एक अच्छा कुशल राजनीतिक एवं प्रशासनिक अनुभव रखने वाले एक अच्छे नेता मिल जाएंगे।आने वाले समय में इनके नेतृत्व में अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र काफी तरक्की कर अपनी एक अलग पहचान कांग्रेस में स्थापित करेगा।
0 Comments