(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) फिट इंडिया फ्रीडम रन के दूसरे चरण में जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक द्वारा जन जागरूकता रैली विद्यालय से नर्मदा उद्गम स्थल,सोनमुडा,माई की बगीया से होते हुए विद्यालय तक लगभग 6 किलोमीटर पैदल एवं रनिंग कर निकाली गई।रैली के माध्यम से संदेश
बेनर, स्लोगन, पोस्टर,नारे आदि के माध्यम से बताया गया कि कोरोना दवाई हमारे मन ,शरीर और आत्मा में ही है।हम अपनी सुषुप्त शक्तियों को जगाकर अपनी इम्यूनिटी पावर बढ़ाकर इस महामारी पर विजय प्राप्त कर सकते हैं।जिसके लिए हमें अपने जीवन शैली में योग, प्राणायाम, मेडिटेशन,खेल, वाकिंग, रनिंग, शुद्ध आहार, शुद्ध विहार, शुद्ध व्यवहार आदि को शामिल करने से हमारी इम्यूनिटी बढ़ती है और हम सदा स्वस्थ रह सकते हैं।क्योंकि कोरोना वायरस की कोई दवा या टीका अभी तक नहीं बना है,जो भी कोरोना से स्वस्थ हुए हैं वो सिर्फ अपनी इम्यूनिटी से ही ठीक हुए हैं।
0 Comments