Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

अंततः 50 वर्ष पुराना फुट ओवर ब्रिज हुआ बंद नया प्रारंभ

 

 (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)

 अनूपपुर (अंचलधारा) शहर को दो हिस्सों में बांटने वाले फुट ओवर ब्रिज जो कि लगभग 50 वर्ष पुराना हो चुका उसकी स्थिति भी बद से बदतर हो चुकी जो आने जाने वालों के लिए खतरे की घंटी बन चुका था।जिसे देखते हुए रेल प्रशासन ने नया फुट ओवर ब्रिज रेलवे प्लेटफार्म के पास एक पार से दूसरे पार के लिए बनवाया था। लेकिन कुछ काम अधूरा था जिससे वह ब्रिज चालू नहीं हो पाया।जब समाचार पत्रों में रेल प्रशासन का ध्यान आकृष्ट किया गया तो तत्काल नए ब्रिज का कार्य पूर्ण कर उसे आम जनता के लिए खोल दिया गया।वही पुराने बद से बदतर हो चुके पुराने ब्रिज को फिलहाल पूरी तरह से आवागमन के लिए बंद कर दिया गया । नए ब्रिज के शुभारंभ होने से प्लेटफार्म होकर विदाउट टिकट आने जाने वालों को काफी परेशानी चेकिंग के समय होती थी लेकिन अब नए ब्रिज के शुभारंभ से लोगों का आना-जाना प्लेटफार्म के बजाय ब्रिज के माध्यम से होगा।जिससे रेलवे चेकिंग के समय जो वाद विवाद की स्थिति निर्मित होती थी वह हमेशा हमेशा के लिए बंद हो जाएगी।नए ब्रिज से लोग अपनी सुरक्षित यात्रा भी कर सकेंगे। नए ब्रिज के निर्माण पर शहर के दोनों हिस्सों के लोगों ने रेल प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया है जो स्वतंत्रता के बाद पहली बार एक पार  से दूसरे पार आने जाने के लिए ब्रिज का निर्माण करा कर लोगों की परेशानियों को हमेशा हमेशा के लिए दूर कर दिया।पूर्व में लोग चाहे ट्रेन का समय हो चाहे ना हो प्लेटफार्म का उपयोग करते हुए एक पार से दूसरे पार आना-जाना करते थे जिससे वाद विवाद की स्थिति भी निर्मित हो जाती थी ।

Post a Comment

0 Comments