अनूपपुर (ब्यूरो) प्रणाम नर्मदा युवा संघ द्वारा संचालित मिशन निरोग नारी के अंर्तगत राजेंद्रग्राम स्थित शासकीय कन्या शिक्षा परिसर पुष्पराजगढ़ में अध्ययनरत छात्राओं को माहवारी के विषय में जागरूक करने हेतु कार्यक्रम अयोजित किया गया।
युवा आदर्श स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुवात की गई।अतिथियों को प्रनयुस की संस्कृति के अनुसार पौधा भेंट करके स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष विकास चंदेल ने संस्था द्वारा संचालित सभी प्रकल्पो के बारे में जानकारी दिया और बताया कि समाज के सहयोग से संस्था कार्य करती है।
कार्यक्रम की मुख्य वक्ता निधि सिंह राठौर ने अपने प्रेजेंटेशन के माध्यम से माहवारी की प्रक्रिया के विषय में संपूर्ण जानकारी प्रदान किया,साथ ही माहवारी से संबंधित भ्रांतियों के बारे में भी छात्राओ से चर्चा हुई तथा छात्राओं के प्रश्नों के उचित जबाब भी प्रदान किए गए।
संस्था द्वारा उपस्थित सभी प्रतिभागी छात्राओं को सेनेटरी नैपकिन प्रदान किए गए।कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य और शिक्षक सहित की 9 वी से लेकर 12 वी कक्षा की लगभग 200 छात्राएं उपस्थित रहीं,कार्यक्रम का संचालन हरीश कुमार धुर्वे द्वारा किया गया।
मिशन निरोग नारी
एक अनोखा प्रकल्प
शा.कन्या शिक्षा परिसर पुष्पराजगढ़ की प्राचार्य डॉ.चित्रा सोनवानी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि संस्था द्वारा किया जा रहा कार्य अनोखा और अद्भुत है।माहवारी एक ऐसा विषय है जिस पर समाज में बात नहीं होती और बालिकाओं को कम जानकारी होती है,ऐसे में इस विषय
पर संस्था द्वारा कार्य करना बहुत ही सराहनीय है,जिससे निश्चित रूप से बालिकाओं और महिलाओं को फायदा मिलेगा,प्राचार्य ने अनुभव साझा करते हुए कहा कि मुझे भी आज कई जानकारियां मिली जो आज तक किसी ने नहीं बताया था।
माहवारी पर
बात होनी चाहिए
कार्यक्रम में उपस्थित विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक मनोज कुमार धुर्वे ने कहा कि माहवारी जैसे विषय पर बात करना बहुत आवश्यक विषय हो गया है और लगातार ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए।माहवारी के विषय में समानता समाज में और घरों में बात नहीं होती है जिससे विभिन्न प्रकार की समस्याओं से गुजरने वाली महिलाएं और बच्चियों अपने परेशानी सजा नहीं कर पाती संस्था द्वारा इस तरह के कार्य किए जाने से समाज में जागरूकता आएगी और इस पर बात हो सकेगी जिससे स्वस्थ समाज का निर्माण हो सकेगा।
0 Comments