Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

शास.रेल पुलिस के 156 वें स्थापना दिवस पर सप्ताह भर आयोजित की गई रेल सुरक्षा सप्ताह पर विभिन्न गतिविधियां

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) शासकीय रेल पुलिस (जीआरपी) के 156 वें स्थापना दिवस के तहत रेल यात्री सुरक्षा सप्ताह 01 जनवरी 2023 से 7 जनवरी 2023 तक मनाया गया।
जिसके तहत क्रमबद्ध कार्यक्रम आयोजित किए गए।सुरक्षा सप्ताह के तहत यात्रियों को सुरक्षा संबंधित जानकारियों से भी अवगत कराया गया।
                                   सुरक्षा सप्ताह के तहत शासकीय रेल पुलिस अनूपपुर के उप निरीक्षक दिलीप बढ़ई,सहायक उप निरीक्षक पद्मधर पयासी,प्रधान आरक्षक बृजनारायण तिवारी,अमोल सिंह, महिला आरक्षक प्रीति विश्‍वकर्मा, आरक्षक सुशांत पटेल, आरक्षक आकाश शुक्ला,आरक्षक वृन्दावन ने उल्लेखनीय भूमिका का निर्वहन किया।
         रेल सुरक्षा सप्ताह के प्रथम दिवस जीआरपी स्थापना दिवस का बैनर लगाया गया यात्रियों को समझाइश दी गई एवं जीआरपी हेल्प नंबर एवं ऐप डाउनलोड करने की सलाह दी गई। द्वितीय दिवस महिला रेल यात्रियों की सुरक्षा पर संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।तृतीय दिवस सीनियर सिटीजन यात्रियों की सुरक्षा एवं सुरक्षित यात्रा से संबंधित प्रचार प्रसार किया गया।चतुर्थ दिवस रेल रक्षा समिति के सदस्यों की बैठक कर उन्हें सक्रिय किया गया।पंचम दिवस जीआरपी एवं आरपीएफ अधिकारियों कर्मचारियों के साथ पूरे प्लेटफार्म एरिया में लाउडस्पीकर की सहायता से सुरक्षित यात्रा के संबंध में जानकारी दी गई।छठवें दिवस मेडिकल कैंप लगाया गया जिसमें सभी की जांच की गई।सातवें दिवस पत्रकारों से रूबरू होकर पुलिस अधीक्षक, (रेल) जबलपुर द्वारा जनहित में जारी किए गए दिशा-निर्देशों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।जिसमें यात्रियों से निवेदन किया गया है कि यात्रीगण के साथ ट्रेन में होने वाली चोरियों एवं लूट की घटनाओं को रोकने के लिए निम्न उपाय करें-यात्री अपने सामान की सुरक्षा स्वयं करें। यात्री अपने सामान को सीट के नीचे लगे लोहे के कड़े में चैन-ताला लगाकर सुरक्षित रखें।यात्रा के दौरान कम से कम सामान लेकर ही यात्रा करें।कोई भी अनजान व्यक्ति आपके निवास स्थान या गन्तव्य स्थान का पता पूछकर आपसे घनिष्टता बढ़ाकर खाने पीने की वस्तु का आग्रह कर सकता है।यह अक्सर होता है कि वह पहले आपके पास का भोजन खाकर अपना भोजन,खाद्य सामग्री खिलाकर जहरीली वस्तु खिला देता है जिससे आपकी मृत्यु भी हो सकती है।अतः इस तरह के किसी भी आग्रह को कतई स्वीकार न करें।यदि कोई आपसे बार-बार किसी भी प्रकार की खाने पीने की वस्तु के लिए आग्रह करता है तो इस संबंध मे ट्रेनगार्ड मे चलने वाले जीआरपी के पुलिस कर्मचारियों अथवा आरपीएफ के जवानों से तत्काल शिकायत कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप डायल 100 अथवा 181 हेल्पलाइन नम्बरों पर भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।यात्रा के दौरान सोने, चांदी के मंहगे जेवरात पहनकर अथवा लेकर न चलें। रात्रि के समय मोबाइल,लैपटॉप आदि चार्ज मे लगाकर न छोडें एवं अपनी बर्थ के पास किसी अन्य को ऐसा करने से रोकें।रेल पुलिस इकाई जबलपुर के जीआरपी कन्ट्रोल रूम पर नम्बर 0761-2677953 या व्हाट्सअप नम्बर 9425627516 या ई-मेल आईडी पर भी किसी भी समय सूचना दे सकते है।ट्रेन में ऐसे वेण्डर जिनके पास नेम प्लेट, निर्धारित वेशभूषा नहीं है तो ट्रेनगार्ड जीआरपी,आरपीएफ को बतायें। खाने-पीने की वस्तु रजिस्टर्ड वेण्डर या स्टॉल से ही खरीदें।इस तरह की सामग्री बेचने वाले व्यक्ति अधिकांशतः ट्रेन में बैठे यात्रियों की वेशभूषा एवं सामान आदि का निरीक्षण कर सर्वे करते हैं तथा ट्रेन में चोरी करने वाले गैंग को सूचित करते रहते हैं।रेल्वे स्टेशन पर खड़ी गाड़ी अथवा गाड़ी खुलने पर, धीमी गति से चलने वाली गाड़ियों मे मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करें क्यों कि कोई भी बदमाश उसे छीनकर ट्रेन से कूदकर भाग सकता है।जेवर पहने हुए हाथ अथवा चेहरा खिड़की से दूर रखें क्योंकि बदमाश आपको चोट पहुंचाकर आपकी कीमती संपत्ति छीन कर ले जा सकता है।आउटर पर गाड़ी खड़ी होने तथा चैन पुलिंग की स्थिति मे भी बदमाश योजनाबद्ध तरीके से ट्रेनों में वारदात कर सकते हैं, अतः ऐसे समय विशेष सतर्कता बरतनी आवश्यक है तथा ट्रेन से झाककर न देखें।
बातचीत के दौरान अपने सहयात्रियों के साथ अपनी आर्थिक सम्पन्नता की चर्चा कभी भी न करें।

Post a Comment

0 Comments