Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

शहर में दो साल बाद पारंपरिक रूप से मनाई गई ईद हिंदू मुस्लिम एकता की दिखी मिशाल एक दूजे को दी बधाई

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) कोरोना कॉल के 2 साल की लंबी अवधि के बाद अब सभी त्योहारों की रौनक फिर से देखने को मिलने लगी।मंगलवार को जिला मुख्यालय सहित पूरे

जिले में ईद उल फितर का त्योहार पारंपरिक रूप से आपसी भाईचारे के साथ मनाया गया।मस्जिद के सदर मोहम्मद सलीम,जिला वक्फ बोर्ड के जिलाध्यक्ष मोहम्मद रईस खान, सचिव तोहिद खान बाबा भाई के द्वारा ईदगाह में नमाज पढ़ने की व्यवस्था की गई।
                        ज्ञातव्य हो कि विगत दो साल से महामारी कोरोनावायरस के कारण

पाबंदी लगी हुई थी जिसको लेकर लोग त्योहार पारंपरिक तौर पर नहीं मना पा रहे थे।लंबे अंतराल के बाद ईदगाह पर ईद की नमाज अदा की गई जिसमें हजारों की संख्या में मुस्लिम समाज ने ईद की नमाज पढ़ी।वही इस मौके पर लोगों में खुशी साफ तौर पर देखी जा रही थी।शहर में दिनभर ईद की धूम रही।ईद की नमाज सबसे पहले ईदगाह पर सुबह 07.30 बजे अदा की गई।इसके अलावा शहर के अन्य मस्जिदों में भी ईद की नमाज अदा की

गई। ईदगाह पर कटनी से आए हाफिज सलमान राजा ने ईद की नमाज पढ़ाई उन्होंने संदेश दिया कि रमजान के 30 रोजों के पश्चात ईद उल फितर हमें यही पैगाम देती है कि हम अब अच्छा इंसान बनकर जिंदगी गुजारे अच्छे शहरी, अच्छे पड़ोसी,अच्छे इंसान बने।ईद की नमाज के बाद सभी लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद पेश की।वही इस अवसर पर राजनीतिक दलों के कई पदाधिकारी,प्रशासनिक अधिकारी ईदगाह पहुंचे और मुस्लिम समाज को ईद की मुबारकबाद पेश की।इसके पश्चात एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया।घरों पर आने वाले मेहमानों को मुस्लिम समाज के लोग सेवईया से मुंह मीठा करा रहे है। साथ ही अन्य पकवान खिला रहे हैं।इसके साथ ही मेहमानों को ईदी भेंट कर रहे हैं। 


मुस्लिम समुदाय ने पेश 
की एकता की मिसाल


ब्राह्मण समाज द्वारा भगवान परशुराम की जयंती पर इंदिरा तिराहे से एक रैली निकाली गई।जिसमें काफी संख्या में लोगों ने बाइक, कार में सवार होकर ध्वज लहराते हुए जयकारा के साथ रैली निकाली।वही मुस्लिम समुदाय ने बस स्टैंड पर भगवान परशुराम की रैली पहुंचने पर भव्य स्वागत किया।फूलों की बारिश की, ठंडा पानी, शरबत सभी को पिलाया।दोनों ही समुदाय के लोगों की एकता देखते ही बन रही थी दोनों ही समुदाय के लोगों ने ईद की एवं परशुराम जयंती की एक दूसरे को बधाई दी।निश्चित ही दोनों समुदाय ने आपसी भाईचारे की एक मिसाल प्रस्तुत की।

पुलिस अधीक्षक ने स्वयं 
संभाली प्रशासनिक व्यवस्था

पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल सुबह से ही अपनी टीम के साथ ईदगाह स्थल पर पहुंचकर प्रशासनिक व्यवस्था को संभाल कर रखा।पूरी शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण के साथ ईद की नमाज अदा की गई।इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन, अनुविभागीय दंडाधिकारी कमलेश पुरी, एसडीओपी सुश्री कीर्ति बघेल, अनीता सिंह, तहसीलदार भागीरथी लहरें, नायब तहसीलदार दीपक तिवारी, प्रभारी टीआई प्रवीण साहू, नगर पालिका के स्वच्छता निरीक्षक डी.एन. मिश्रा आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments