Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

कलेक्टर एवं भाजपा जिलाध्यक्ष ने संजीवनी 108 एंबुलेंसों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रारंभ की गई संजीवनी 108 एंबुलेंस वास्तव में संजीवनी की तरह है। बीमार, घायल या दुर्घटनाग्रस्त को यदि समय पर अस्पताल पहुँचाकर इलाज मिल जाए, तो उसका जीवन बचाया जा सकता है। संजीवनी 108 एंबुलेंस लोगों का जीवन बचा कर अपने संजीवनी नाम को चरितार्थ करने अग्रसर है। 108 एंबुलेंस वाहन एवं जननी एक्सप्रेस वाहन लोगों की जिंदगी बचाने के वाहन हैं। किसी की भी जिंदगी बचाने से बड़ा कोई पुण्य नहीं हो सकता। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा लगातार स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार के कार्य किए जा रहे हैं। राज्य सरकार रोगियों को नवजीवन देने और प्रदेश को रोग मुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ को उन्हें मिले दायित्व का कुशलता पूर्वक निर्वहन सुनिश्चित करना चाहिए। 
                कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने आपातकालीन एम्बुलेंस सेवाओं व हितग्राही और एम्बुलेंस की रियल टाइम लोकेशन प्राप्त करने के साथ संबंधित अस्पतालों को पूर्व सूचना देने की व्यवस्था तथा एमपी 108 संजीवनी एप के माध्यम से निःशुल्क एम्बुलेंस बुलवाने, आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए आवश्यकतानुसार अस्पतालों की मैपिंग, आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए एप में अस्पतालों की सूची तथा अस्पतालों में उपलब्ध सुविधाओं के विवरण के संबंध में संबंधितों को निर्देश दिए हैं। 
         राज्य शासन ने प्रदेश के सभी जिलों में एंबुलेंस वाहन उपलब्ध कराएं हैं, जिसके तहत जिले को 15 एंबुलेंस वाहन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 1 एडवांस लाइफ सपोर्ट तथा 5 बेसिक लाइफ सपोर्ट 108 एंबुलेंस तथा 9 जननी एक्सप्रेस एंबुलेंस वाहन प्राप्त हुआ है। जिले में पूर्व से 4 एंबुलेंस वाहन जनप्रतिनिधियों के मदद से हैं। इस प्रकार अब कुल 19 वाहन जिले में अपनी सेवाएं देंगे। यह लोगों की जिंदगी बचाने का काम करेगी। एम्बुलेंस पहले मात्र शासकीय अस्पताल के लिए उपलब्ध थी। अब यह आयुष्मान योजना के परिवारों के लिए भी उपलब्ध रहेगी। निजी अस्पताल में भर्ती होने के लिए भी शुल्क देकर एम्बुलेंस बुलाई जा सकेगी। 
        इसी तारतम्य में जिला चिकित्सालय अनूपपुर परिसर से कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना, जिला भाजपा अध्यक्ष बृजेश गौतम ने हरी झंडी दिखाकर एंबुलेंस को रवाना किया और एंबुलेंस चालकों को एंबुलेंस वाहन की चाबी सौंपी व एंबुलेंस का आंतरिक निरीक्षण कर एंबुलेंस के बारीकियों से अवगत हुए।
      इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. एस.आर. परस्ते, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.पी. सोनी, बीएमओ अनूपपुर डॉ. प्रवीण शर्मा, डॉ. एन.पी. माझी, एंबुलेंस सेवा प्रदाता कंपनी के जिला प्रबंधक अभय के साथ ही जिला चिकित्सालय का नर्सिंग एवं पैरामेडिकल स्टाफ, जनप्रतिनिधि गण, नागरिक आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments