Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरुस्कार से सम्मानित हुई जिले की छात्रा बनीता दास प्रधानमंत्री ने डिजिटली प्रदान किया प्रशस्ति पत्र व एक लाख की सम्मान निधि

 
कलेक्टर ने छात्रा बनीता 
दास व उनके माता-पिता का किया सम्मान
(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) शैक्षणिक, खेल, कला, संस्कृति, सामाजिक सेवा और बहादुरी के क्षेत्र में असाधारण क्षमता और उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए देश में नई तकनीकों को बढ़ावा देने भारत सरकार के महिला बाल विकास विभाग

द्वारा प्रतिवर्ष प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरुस्कार प्रदान किया जाता है। इस वर्ष भी देश के चुनिंदा बच्चों को अलग-अलग 6 विधाओं में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। सम्मान स्वरूप डिजिटली प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह तथा एक लाख की धनराशि प्रदाय की गई। जिसमें मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक की छात्रा मूलतः ओड़ीसा निवासी बनीता दास भी शामिल थीं। कलेक्ट्रेट स्थित राष्ट्रीय सूचना केन्द्र के माध्यम से वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक की छात्रा बनीता दास ने भी सहभागिता की। इस अवसर पर बनीता दास के पिता बी.बी. दास तथा माता श्रीमती तृप्ति रानी दास, अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, महिला बाल विकास विभाग की सहायक संचालक श्रीमती मंजूषा शर्मा उपस्थित थे। 
             केन्द्रीय महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को कार्यक्रम के संदर्भ में जानकारी देते हुए स्वागत प्रतिवेदन का वाचन किया तथा विजेता बच्चों से मुखातिब होकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि 24 जनवरी राष्ट्रीय बालिका दिवस है इस हेतु भी उन्होंने सभी को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम से केन्द्रीय महिला बाल विकास राज्य मंत्री डॉ. महेन्द्र भाई व मंत्रालय के सचिव इन्दिवर जी भी डिजिटली मौजूद थे। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरुस्कार कार्यक्रम के डिजिटली पुरुस्कार वितरण के लिए आईआईटी कानपुर के द्वारा सहयोग दिया गया। 

प्रधानमंत्री ने 6 विजेताओं से 
की चर्चा, बच्चों से जाने अनुभव

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरुस्कार के लिए देशभर में चयनित बच्चों में से 6 विजेताओं से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बात की। जिनमें इन्दौर मध्यप्रदेश से मास्टर अवी शर्मा, कर्नाटक से कु. रमोना इवेट पैरीरा, त्रिपुरा से कु. पुहावी चक्रवर्ती, बिहार से मास्टर धीरज कुमार, पंजाब से मास्टर मेदांष कुमार गुप्ता, चण्डीगढ़ से कु. पारूश्री गौर से प्रधानमंत्री जी ने नवाचार के संबंध में जानकारी लेते हुए उनके अनुभव साझा किए। इस अवसर पर वीडियो फिल्म के माध्यम से महिला बाल विकास विभाग के 6 केटेगरी के अंतर्गत चयनित विजेता बच्चों के संबंध में जानकारी प्रदर्शित की गई। 

विजेता बच्चों को वीडियो 
कांफ्रेंसिंग द्वारा प्रधानमंत्री 
ने किया संबोधित 

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरुस्कार के विजेताओं को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि देश आजादी का 75 वाँ महोत्सव मना रहा है। इस अवसर पर राष्ट्रीय अवार्ड मिलना गौरव की बात है। उन्होंने विजेताओं को कहा कि उनके ऊपर बड़ी जिम्मेदारी है। समाज व देश की विभूतियों से प्रेरणा लेकर देश सेवा के लिए उन्हें जुटना चाहिए। उन्होंने कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस प्रेरणा स्त्रोत हैं। उनसे प्रेरणा लेकर अपने कर्त्तव्य पथ पर बच्चों को आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि आगामी 25 वर्षों का लक्ष्य लेकर संकल्प लें। जब देश आजादी की 100 वीं वर्षगांठ मना रहा होगा तब आप सभी विजेता देश को ऊंचाईयों पर ले जाने में अपने सामर्थ्य अनुसार बड़ी भूमिका का निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी से देश को बड़ी आषाएं हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा स्टार्टअप, स्टैन्डअप, डिजिटल इंडिया, मैकेनिजम इंडिया और आत्मनिर्भर भारत के तहत देश में बदलाव आ रहा है। इसके बेहतर परिणाम भी देखने को मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत के बाहर भी दुनिया देख रही है। भारत के युवा बड़ी कम्पनियों में अपनी भूमिका अदा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत के युवा नए-नए नवाचार कर रहे हैं। युवाओं के द्वारा उनकी कड़ी मेहनत, साहस, वीरता की पहचान है। उन्होंने इस अवसर पर हेल्थ केयर वर्कर के कार्यों की सराहना की। उन्होंने सीमा पर डटे प्रहरी को पहचान निरूपित करते हुए कहा कि देश की बेटियां भी कमाल कर रही हैं। नया कर रही हैं। हिम्मत हौसला भारत की पहचान है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में स्थानीय भाषा को जोर दिया गया है। शिक्षा नीति में विशेष परिवर्तन किया गया है। 21 वीं सदी में सामर्थ्य से भरे भारत के युवा पहचान स्थापित करेंगे। उन्होंने कोविड वैक्सीनेशन के तहत बच्चों के द्वारा वैक्सीन लगवाने की जागरूकता की प्रशंसा की। उन्होंने युवाओं से स्वच्छता के साथ लोकल फार वोकल के लिए भी कार्य करने की अपेक्षा व्यक्त करते हुए स्वदेशी उत्पाद की खरीदी को प्रोत्साहित करने की बात कही, जिससे स्वदेशी उत्पाद बढ़ेगा तो रोजगार बढ़ेगा और जीवन आत्मनिर्भर बनेगा। उन्होंने गणतंत्र दिवस पर नये संकल्प के साथ समाज, देश, विश्‍व के लिए संकल्पित होकर सोचने और कार्य करने तथा सपने के संकल्प को पूरा करने के लिए बाल मित्रों को स्नेहपूर्ण शुभकामनाएं अर्पित की।  

पीएम राष्ट्रीय बाल 
पुरुस्कार विजेता बनीता दास 
को कलेक्टर ने किया सम्मानित

जिले के अमरकंटक नवोदय विद्यालय की छात्रा बनीता दास के चयन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने उनकी उपलब्धि पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का दिवस और भी गौरवपूर्ण है, क्योंकि आज राष्ट्रीय बालिका दिवस है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिले की छात्रा बनीता दास को राष्ट्रीय पुरुस्कार मिलना गौरवान्वित करने वाला क्षण है। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने छात्रा बनीता दास को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर छात्रा बनीता दास के पिता श्री बी.बी. दास तथा माता श्रीमती तृप्तिरानी दास को भी शॉल-श्रीफल से सम्मानित किया गया। 

प्रधानमंत्री के विचारों ने 
मोटीवेट किया-बनीता दास

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरुस्कार से सम्मानित मूलतः ओड़ीसा निवासी जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक की छात्रा बनीता दास ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उद्बोधन ने मोटीवेट किया है। उन्होंने कहा कि अभी तो सफर प्रारंभ हुआ है और भी आगे जाना है। कठिन चुनौतियों का सामना करते हुए स्पेश साईंटिस्ट के रूप में कार्य करने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि इंडियन स्पेष रिसर्च ऑर्गनाईजेशन (इसरो) के साथ कार्य कर देश सेवा का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारियां बढ़ी हैं। इसे बोझ के रूप में न लेकर बल्कि प्रोत्साहन के रूप में स्वीकार करना है।

Post a Comment

0 Comments