Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

कल फिर होगी नप.जैतहरी में विकास कार्यों की बरसात लोकार्पण भूमि पूजन में शामिल होंगे मंत्री बिसाहूलाल सिंह

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) नगर परिषद जैतहरी की ऊर्जावान अध्यक्ष श्रीमती नवरत्नी विजय शुक्ला के सतत प्रयासों से जैतहरी नगर परिषद विकास गाथा लिखने जा रही है।स्थानीय विधायक एवं मंत्री बिसाहूलाल सिंह के आशीर्वाद से मध्यप्रदेश के अंतिम कोने में बसी नगर परिषद जैतहरी दिन प्रतिदिन विकास की नई गाथा लिख रही है और फिर उनके लोकार्पण एवं भूमि पूजन कार्यक्रम मंत्री के हाथों आज संपन्न कराए जाएंगे।नए विकास कार्यों की श्रंखला जैतहरी नगर परिषद की ऊर्जावान अध्यक्ष श्रीमती नवरत्नी विजय शुक्ला मंत्री से अर्जित कर फिर से विकास की नई गाथा लिखने का कार्य करेंगी।निश्चित ही प्रदेश के अंदर नगर परिषद जैतहरी अपना एक अलग इतिहास बनाएगी और जैतहरी नगर वासियों को समस्त मूलभूत सुविधाओं के साथ शादी विवाह के लिए तुलसी भवन के बाद 50 लाख की लागत से बना सामुदायिक भवन भी मात्र दो हजार रुपए मैं शादी विवाह के लिए लोगों को मिलने लगेगा।निश्चित ही नगर परिषद अध्यक्ष के प्रयासों की हर कोई सराहना कर रहा है दिल खोलकर बहुत ही सस्ते दाम में पूरे संभाग के अंदर अनोखी नगर परिषद बनने का सौभाग्य जैतहरी को मिल रहा है।मंत्री बिसाहूलाल सिंह आज 24 जनवरी को ग्राम परासी से जैतहरी हेतु प्रस्थान करेंगे एवं विभिन्न लोकार्पण एवं भूमि पूजन कार्यक्रम में भाग लेंगे निश्चित ही जैतहरी वासियों के लिए आज 24 जनवरी का दिन शुभ दिन होगा जब लोकार्पण एवं भूमि पूजन के साथ विकास कार्यों की बरसात होगी। अपरान्ह 12 बजे से 2 बजे तक नगर परिषद जैतहरी द्वारा 50 लाख की लागत से वार्ड क्र. 01 में सामुदायिक भवन का लोकार्पण, वार्ड क्र. 10 एमपीईबी के पीछे 3 लाख की लागत से निर्मित आरसीसी नाली निर्माण का लोकार्पण, वार्ड क्र. 5 में 32 लाख की लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य का लोकार्पण, वार्ड क्र. 3 में 8 लाख रुपये की लागत से सिद्ध बाबा डोंगरिया में आरसीसी शेड का निर्माण एवं वार्ड क्र. 01 में सिद्दीकी के घर से खिन्ना नाला तक रुपये 8 लाख की लागत से निर्मित सीसी रोड का भूमि पूजन करेंगे। नगर परिषद जैतहरी की अध्यक्ष श्रीमती नवरत्नी विजय शुक्ला एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर परिषद जैतहरी भूपेंद्र सिंह ने सभी से आयोजित कार्यक्रम में उपस्थिति का आग्रह किया है।

Post a Comment

0 Comments