Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

जैतहरी का समुचित विकास हो यही मेरा सदैव प्रयास रहेगा- बिसाहूलाल सिंह

 
का श्रेय मंत्री जी को जाता है-श्रीमती नवरत्नी शुक्ला
लोकार्पण भूमिपूजन कार्यक्रम 
में मंत्री जी ने कहा 1 वर्ष में पूरी होंगी मांगे
(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) प्रजातंत्र में 5 वर्ष में एक बार पब्लिक को मौका मिलता है अपना जनप्रतिनिधि किस हिसाब से चुने। आप लोगों ने आशीर्वाद दिया आपके आशीर्वाद से सांसद का चुनाव हुआ माननीय नरेंद्र भाई मोदी जी प्रधानमंत्री बने मध्यप्रदेश में चार बार माननीय शिवराज सिंह जी चौहान मुख्यमंत्री बने और आप लोगों ने आशीर्वाद दिया तो अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र से 6-7 बार मुझे भी कार्य करने का मौका मिला।उन्होंने कहा कि जो भी निष्ठा ईमानदारी से अपना काम करेगा उसे हमेशा जनता सपोर्ट करेगी एवं विद्रोह करने वालों को दोबारा मौका नहीं देगी।
           उक्त आशय के विचार मुख्य अतिथि के हैसियत से नगर परिषद जैतहरी के लोकार्पण एवं भूमि पूजन कार्यक्रम में पहुंचे

मध्यप्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने व्यक्त किए।  मंत्री जी के हाथों जिन कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन हुआ है उसमें प्रमुख हैं-नगर परिषद जैतहरी द्वारा 50 लाख की लागत से वार्ड क्र. 01 में सामुदायिक भवन का लोकार्पण, वार्ड क्र. 10 एमपीईबी के पीछे 3 लाख की लागत से निर्मित आरसीसी नाली निर्माण का लोकार्पण, वार्ड क्र.5 में 32 लाख की लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य का लोकार्पण, वार्ड क्र. 3 में 8 लाख रुपये की लागत से सिद्ध बाबा डोंगरिया में आरसीसी

शेड का निर्माण एवं वार्ड क्र. 01 में सिद्दीकी के घर से खिन्ना नाला तक रुपये 8 लाख की लागत से निर्मित सीसी रोड का भूमि पूजन। मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि नगर परिषद जैतहरी को प्रदेश की अनोखी पहचान देने वाली नगर परिषद बनाना है।इसके लिए जो भी प्रस्ताव आएंगे उन्हें शासन स्तर से स्वीकृति दिलाई जाएगी।जिससे जैतहरी की प्रदेश में एक अलग पहचान बन सके। उन्होंने कहा कि जैतहरी नगर परिषद अध्यक्ष एवं पार्षद को जो भी काम दिया उन्होंने पूरी निष्ठा ईमानदारी से काम किया यह गौरव की बात है।मंत्री जी ने कहा कि 33 करोड़ रुपए माइनिंग फंड से विभिन्न कार्य के लिए पूरे विधानसभा क्षेत्र के लिए स्वीकृत किए गए। जिसमें से 50 लाख रुपए सामुदायिक भवन के लिए दिया गया था वह आज बनकर तैयार है जिसका लोकार्पण किया गया है।     नगर परिषद जैतहरी ने तय समय सीमा पर काम पूरा किया इसके लिए वह बधाई के पात्र हैं।खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि जो जो काम नगर परिषद को दिया प्रयास किया वह उसने पूरे किए।प्रधानमंत्री आवास योजना में नगर परिषद ने 1094 आवास की मंजूरी दी, 600 लोगों को वृद्धा पेंशन दिया जा रहा है, 300 लोगों को विधवा पेंशन दिया जा रहा है,190 लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन दिया जा रहा है, इस तरह कुल 1090 गरीब लोगों को नगर परिषद पेंशन दे रही है।प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का नारा था गरीब की थाली कभी नहीं रहे खाली उन्होंने कहा कि नगर परिषद जैतहरी द्वारा 1600 लोगों को खाद्यान्न वितरण किया जा रहा है।पहले लोग लकड़ी लाकर सिगड़ी, चूल्हा जलाते थे लेकिन प्रधानमंत्री ने कहा कि गरीबों

को गैस दो आज जैतहरी नगर परिषद में 890 हितग्राही उज्जवला योजना के तहत गैस प्राप्त कर लिए हैं।भारतीय जनता पार्टी की सरकार जो कहती है वह करती है।नगर परिषद जैतहरी जिले में काफी ऊंचाइयों की ओर अग्रसर है कुछ विध्न संतोषी तत्व अच्छे कामों को पसंद नहीं करते हैं लेकिन काम करने वाले काम करते रहते हैं।उन्होंने कहा कि मैंने चुनाव के पहले 24 घोषणा की थी आज मुझे बताते हुए खुशी है कि 24 की 24 घोषणाएं पूरी हो चुकी है।जिसमें उन्होंने अपने उद्बोधन में बताया कि अमरकंटक ताप विद्युत केन्द्र चचाई में 660 मेगावाट के नए ताप गृह की मंजूरी राज्य शासन द्वारा दी गई है। अनूपपुर जिला मुख्यालय में कन्या महाविद्यालय, नर्सिंग कॉलेज की स्थापना के साथ ही जिला चिकित्सालय में 200 बिस्तरों का अस्पताल स्वीकृत किया गया है। जिसके अधोसंरचना का कार्य जारी है। उन्होंने बताया कि जैतहरी, धुरवासिन मार्ग के लिए 33 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है। इसी तरह चोलना पड़ौर के

बीच सोन नदी में पुल बनाने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आगामी एक वर्ष में चिकित्सा सुविधा के विस्तार के साथ ही विकास कार्यों को गति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि वर्ष 2024 तक सबके मकान हों तथा सभी मकानों में जल की उपलब्धता सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि कोई व्यक्ति भूखा न रहे इसके लिए खाद्यान्न वितरण प्रणाली को सरल बनाते हुए आम जनों को सुविधाएं दी जा रही हैं। उन्होंने नगर परिषद जैतहरी की अध्यक्ष द्वारा प्रस्तुत मांगपत्र अनुसार कार्यों की स्वीकृति 1 वर्ष के अंदर दिलाने का आश्‍वासन दिया। जिसमें प्रमुख है वार्ड क्रमांक 8 में ऑडिटोरियम बिल्डिंग 106 लाख रुपए, वार्ड क्रमांक 1 में मुक्तिधाम निर्माण 25 लाख रुपए, वार्ड क्रमांक 4-5 में चंदन बगीचा सीसी रोड निर्माण 8 लाख रुपए, वार्ड क्रमांक 14-15 रानी तालाब सीसी रोड निर्माण 10 लाख रुपए, वार्ड क्रमांक 13 सीसी रोड निर्माण 10 लाख रुपए, वार्ड क्रमांक 12 सीसी रोड निर्माण कार्य 6 लाख रुपए,वार्ड क्रमांक 3 ठाकुर बाबा तालाब सौंदर्यीकरण एवं पार्क निर्माण कार्य 60 लाख रुपए,वार्ड क्रमांक 4 खेरमाई पहुंच मार्ग 12 लाख रुपए, वार्ड क्रमांक 4 खेरमाई प्रांगण सुंदरीकरण कार्य 7 लाख रुपए,वार्ड क्रमांक 10 नया तालाब सौंदर्यीकरण कार्य 25 लाख रुपए प्रमुख है।खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई जी मोदी एवं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान का कहना है कि 2024 तक हर जगह हर गांव में अस्पताल, चिकित्सा सुविधा, कॉलेज, सड़क, सभी गरीबों के पक्के मकान, नल कनेक्शन सभी प्राथमिकता से लग जाने चाहिए।प्रधानमंत्री मोदी जी कहते हैं कि कोई भी गरीब भूखा नहीं रहे इस और पूरा ध्यान देना है।उन्होंने कहा कि आज किसान 19.40 रुपए में धान बेच रहे हैं और सरकार उन्हें 1 रुपए किलो में चावल दे रही है।उन्होंने गरीबों से आग्रह किया यह सभी लोग गरीबी रेखा, संबल योजना में अपने नाम जुड़वा ले जिससे सभी को इसका लाभ मिल सके।मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहां की नगर परिषद की अध्यक्ष श्रीमती नवरत्नी विजय शुक्ला द्वारा जो मांग पत्र दिया गया है उस पर 1 वर्ष के अंदर सभी कार्य पूर्ण करा दिए जाएंगे।उन्होंने कहा कि जैतहरी सबसे पुराना कस्बा है यहां के लोग कंधे से कंधा मिलाकर चलते हैं।आज जैतहरी के कारण पूरा जिला विकसित है उनका पूरा प्रयास है कि जैतहरी का समुचित विकास हो यह उनकी प्राथमिकता में
है।

समूचे विकास का श्रेय मंत्री 
बिसाहूलाल सिंह को-नपध्यक्ष


नगर परिषद जैतहरी की ऊर्जावान अध्यक्ष श्रीमती नवरत्नी विजय शुक्ला ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन हम सभी जैतहरी नगर वासियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।आप सभी के सहयोग एवं आशीर्वाद से हमारे नगर का विकास निरंतर नए इतिहास गढ़ रहा है। जैतहरी क्षेत्र के समूचे विकास का श्रेय मैं अपने नगर वासियों की तरफ से इस क्षेत्र के चहेते अत्यंत लोकप्रिय विकास पुरुष आदरणीय मंत्री बिसाहूलाल सिंह जी को देना चाहती हूं आपने हमारी हर मांग को स्वीकार किया।इस क्षेत्र के लोगों को कभी निराश नहीं किए।क्षेत्र के विकास में चाहे जितनी भी बाधाएं क्यों ना आई हो आपने संघर्ष कर हम सभी का सामाजिक, आर्थिक एवं सर्वांगीण विकास करने में कोई भी कसर बाकी नहीं रखें।इस क्षेत्र की जनता जन्म-जन्मांतर तक आपकी ऋणी रहेगी।आज के लोकार्पण कार्यक्रम से मैं आप सभी को संक्षिप्त में अवगत कराना चाहती हूं -वार्ड नंबर- 1 जैतहरी में जो सामुदायिक भवन आप देख रहे हैं इस भवन के निर्माण हेतु आदरणीय मंत्री जी ने 56 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की तथा 39 लाख रुपए की लागत से यह भवन बनकर तैयार हुआ जो हमारे लाइन पार की जनता की बहु प्रशिक्षित मांग थी।यहां पर सामाजिक कार्यों हेतु कोई भी ऐसा भवन नहीं था यह सर्व सुविधा युक्त भवन है इस भवन को बनवाने में बहुत सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा ऐसा प्रतीत हो रहा था कि इसका निर्माण संभव नहीं हो पाएगा किंतु उस संकट की घड़ी में हमारे आदरणीय मंत्री जी संकट मोचन के रूप में आकर हमारी मदद की है तब जाकर इस भवन का निर्माण संभव हो पाया।मैं आदरणीय मंत्री बिसाहूलाल सिंह जी को हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित करती हूं।इसके अतिरिक्त गुरु भैया के घर से राजा भैया के घर तक जर्जर सड़क का निर्माण वार्ड नंबर- 5 में 32 लाख रुपए की लागत से, सिद्ध बाबा डोंगरिया वार्ड नंबर 3 में 8 लाख रुपए की लागत से आरसीसी सड़क निर्माण, बिजली ऑफिस के पीछे आरसीसी नाली निर्माण लागत 3 लाख रुपए, लाइन पार वार्ड क्रमांक मैं सिद्दीकी जी के घर से खिन्ना नाला तक सीसी सड़क निर्माण लागत 8 लाख रुपए।जितने भी विकास कार्य हुए हैं हमारे आदरणीय मंत्री बिसाहूलाल सिंह जी के अथक प्रयास से ही संभव हो पाए हैं।हम सभी जैतहरी वासी आपके सभी विकास कार्यों के लिए दिल से आभारी हैं। आप इसी तरह हम क्षेत्रवासियों पर अपना आशीर्वाद बनाए रखेंगे।आपने अपना अमूल्य समय हम सबको दिया आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।जैतहरी नगर के सभी आदरणीय आगंतुकों का हार्दिक धन्यवाद।उन्होंने अपनी बात इन दो लाइनों से समाप्त की "देश हमारा सोच के देखो इससे प्यारा क्या होगा, जैतहरी अब प्रगति पर इससे अच्छा क्या होगा।

स्वागत भाषण 
एवं उद्बोधन

नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती नवरत्नी शुक्ला ने स्वागत उद्बोधन देते हुए नगर परिषद जैतहरी के विकास कार्यों का प्रतिवेदन वाचन किया। कार्यक्रम को विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष  रामदास पुरी, जिला भाजपा अध्यक्ष बृजेश गौतम तथा सिद्धार्थ शिव सिंह ने संबोधित किया।

इनकी रही प्रमुख
रूप से उपस्थिति

नगर परिषद जैतहरी की अध्यक्ष श्रीमती नवरत्नी शुक्ला,  भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम, वरिष्ठ नेता रामदास पुरी, नगर परिषद जैतहरी के उपाध्यक्ष  रवि राठौर,उदय प्रताप सिंह, विजय शुक्ला, सिद्धार्थ शिव सिंह, एसडीएम जैतहरी श्री विजय डेहरिया, जनपद पंचायत जैतहरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सतीश कुमार तिवारी, तहसीलदार श्रीमती भावना डेहरिया, नगर परिषद जैतहरी के मुख्य नगरपालिका अधिकारी भूपेंद्र सिंह सहित जनप्रतिनिधिगण, पार्षद तथा पत्रकारगण उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments