(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय, अमरकण्टक के पर्यटन प्रबंधन विभाग द्वारा 17 से 21 जनवरी 2022 तक शिक्षक विकास कार्यक्रम का आयोजन आनलाईन माध्यम से किया जा रहा है। टूर पैकेजिंग प्रबंधन विषय पर आधारित यह कार्यक्रम एआईसीटीई प्रशिक्षण और शिक्षण अटल अकादमी के वित्तीय सहयोग से संचालित किया हो रहा है। इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों से 200 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे है।
विश्वविद्यालय के कुलपति माननीय प्रो. श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी जी के मार्गदर्शन में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। शुभारम्भ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. एस.के. स्वाइन पर्यटन प्रबंधन अध्ययनशाला पाण्डिचेरी विश्वविद्यालय ने कहा कि दुनियां में भारत पर्यटन की दृष्टि से एक महत्वपूर्ण देश है। देश के विभिन्न दुरस्थ पर्यटन स्थलों का भ्रमण यात्री सुगम तरीके से कर सके इसमें टूर पैकेजिंग क्षेत्र का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने टूर पैकेजिंग जैसे विषय में लगातार हो रहे बदलावों की चर्चा की तथा डायनामिक पैकेजिंग के विभिन्न आयामों पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस शिक्षक विकास कार्यक्रम के संयोजक डॉ. प्रशांत कुमार सिंह पर्यटन प्रबंधन विभाग इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय ने अतिथियों तथा प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए इस पॉच दिवसीय कार्यक्रम में सम्पन्न होने वाली गतिविधियों पर प्रकाश डाला। पर्यटन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. जी.बी.एस. जोहरी ने आशा व्यक्त कि यह कार्यशाला टूर पैकेजिंग क्षेत्र से जुड़े विद्वानों, शिक्षकों व प्रतिभागियों को अद्यतन ज्ञान प्रदान करने के साथ ही इसके विभिन्न आयामों के प्रति गहरी समझ विकसित करने में एक सहायक कदम साबित होगा। इस अवसर पर इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रबंधन संकाय के सकांयाध्यक्ष प्रो. ए.पी.सिंह ने कार्यक्रम की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि टूर पैकेजिंग विषय को अधिक सरल व सुगम बनाने में यह कार्यक्रम मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने पर्यटन उद्योग के द्वारा रोजगार उपलब्द्धता पर भी प्रकाश डाला। इस अवसर पर एवं कार्यक्रम के सह-संयोजक डॉ. रोहित बोरलीकर ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा आभार व्यक्त किया।
विश्वविद्यालय के कुलपति माननीय प्रो. श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी जी के मार्गदर्शन में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। शुभारम्भ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. एस.के. स्वाइन पर्यटन प्रबंधन अध्ययनशाला पाण्डिचेरी विश्वविद्यालय ने कहा कि दुनियां में भारत पर्यटन की दृष्टि से एक महत्वपूर्ण देश है। देश के विभिन्न दुरस्थ पर्यटन स्थलों का भ्रमण यात्री सुगम तरीके से कर सके इसमें टूर पैकेजिंग क्षेत्र का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने टूर पैकेजिंग जैसे विषय में लगातार हो रहे बदलावों की चर्चा की तथा डायनामिक पैकेजिंग के विभिन्न आयामों पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस शिक्षक विकास कार्यक्रम के संयोजक डॉ. प्रशांत कुमार सिंह पर्यटन प्रबंधन विभाग इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय ने अतिथियों तथा प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए इस पॉच दिवसीय कार्यक्रम में सम्पन्न होने वाली गतिविधियों पर प्रकाश डाला। पर्यटन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. जी.बी.एस. जोहरी ने आशा व्यक्त कि यह कार्यशाला टूर पैकेजिंग क्षेत्र से जुड़े विद्वानों, शिक्षकों व प्रतिभागियों को अद्यतन ज्ञान प्रदान करने के साथ ही इसके विभिन्न आयामों के प्रति गहरी समझ विकसित करने में एक सहायक कदम साबित होगा। इस अवसर पर इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रबंधन संकाय के सकांयाध्यक्ष प्रो. ए.पी.सिंह ने कार्यक्रम की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि टूर पैकेजिंग विषय को अधिक सरल व सुगम बनाने में यह कार्यक्रम मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने पर्यटन उद्योग के द्वारा रोजगार उपलब्द्धता पर भी प्रकाश डाला। इस अवसर पर एवं कार्यक्रम के सह-संयोजक डॉ. रोहित बोरलीकर ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा आभार व्यक्त किया।
0 Comments