Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

आम जनता को सुरक्षा देने पर खरे उतरे पुलिस अधीक्षक किया व्यवस्थाओं में बदलाव अतिक्रमण पर कार्यवाही के निर्देश

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर. (अंचलधारा) नवागत पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल ने पत्रकार वार्ता में आम जनता को सुरक्षा देने पर खरे उतरते नजर आने लगे हैं।वर्षों से चली आ रही अव्यवस्था को व्यवस्थित करने में वह पूरी तन्मयता के साथ लग गए हैं जिससे जिला मुख्यालय सहित पूरे जिले में पुलिस का डर आम जनता मैं तो है ही साथ ही पुलिस वालों में भी डर कायम हो गया।जिससे अब जिले के थानों में पुलिस व्यवस्था देखते ही बनती है देर रात्रि भी थाने में सुधरी हुई व्यवस्थाएं नजर आने लगी।

थाने में उपस्थिति 
के दिए कड़े निर्देश

जिला पुलिस मुख्यालय स्तर पर अत्यधिक संख्या में प्राप्त हो रही शिकायतों एवं समय पर उनका निराकरण नहीं होने से आमजनता को शिकायतों के निराकरण हेतु जिला मुख्यालय आना पड़ता है।आमजनता को जिला पुलिस मुख्यालय आने में हो रही असुविधा को गंभीरता से लेते हुए नवागत पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल द्वारा आमजनता की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए आदेशित किया है, कि जिला स्तर पर समस्त राजपत्रित अधिकारी समस्त थाना प्रभारी एवं समस्त विभाग शाखा प्रभारी अनिवार्य रुप से 10.30 बजे से 12.30 बजे तक अपने कार्यालय में उपलब्ध रहते हुए शिकायतों पर संतुष्टिपूवर्क कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगें। मंगलवार जन सुनवाई के दिन यह अवधि 10.30 बजे से 13 00 बजे तक रहेगी। जिससे आमजनता को असुविधा का सामना न करना पड़े एवं उन्हे अपनी शिकायतों के निराकरण हेतु जिला मुख्यालय पर अकारण न आना पडे़।

औचक निरीक्षण में की कार्यवाही 
अतिक्रमण रोड पर बर्दाश्त नहीं

नवागत पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल द्वारा दिनांक 11/08/2021 को कोतमा अनुभाग के थाना भालूमाड़ा, थाना कोतमा, थाना बिजुरी एवं थाना रामनगर का आकस्मिक भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान थानों के रख-रखाव, रिकार्ड संधारण एवं थानों के कार्यप्रणाली के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। थाना भ्रमण के दौरान थाना प्रभारी भालूमाड़ा के रिकार्ड संधारण एवं कार्यप्रणाली पर असंतोष प्रकट करते हुए थाना प्रभारी भालूमाड़ा को इस संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। थाना बिजुरी के नवनिर्मित भवन का निरीक्षण करते हुए उपयंत्री म.प्र.पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन को त्वरित कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया। थाना रामनगर की चिन्हित भूमि के संबंध में शीघ्र अग्रिम कार्यवाही करने के निर्देश दिए एवं थाना रामनगर के भ्रमण के दौरन अवैध रुप से पेट्रोल बेचने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए दिलीप तिवारी पिता शम्भू तिवारी निवासी सी सेक्टर के विरुद्ध धारा 285 भादवि0 व 3/7 ई.सी.एक्ट की कार्यवाही करायी गयी एवं इस संबंध में लापरवाही पूर्वक कृत्य करने पर कार्यवाहक सउनि. अजय सिंह चैहान को तत्काल प्रभाव से पुलिस लाईन अनूपपुर संबद्ध करते हुए थाना प्रभारी रामनगर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। भ्रमण के दौरान अव्यवस्थित यातायात को दुरुस्त करने के अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर धारा 283 भादवि.(यातायात को अवरुद्ध करने पर) के अंतर्गत 21 वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए उन्हे जप्त किया। इस संबंध में थाना प्रभारी यातायात को प्रतिदिवस जिले के एक मार्ग को चिन्हित कर उस मार्ग के यातायात को व्यवस्थित करने एवं सड़क के अतिक्रमण पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा सड़क पर पशुओं के बड़े मात्रा में भ्रमण एवं जमाव को गंभीरता से लेते हुए यातायात प्रभारी को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। क्योकिं इस जमाव से जहाॅ एक ओर पशुधन की हानि होती है वही दूसरी ओर दुर्घटनाओं में आम इंसान का जीवन भी संकट में रहता है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थाना प्रभारी को अपने थानास्तर पर समाजिक सहायता संस्थाओं से समन्वय स्थापित कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

Post a Comment

0 Comments